Olympic रिंग के 5 रंगों का क्या है
मतलब, जानें
पेरिस ओलंपिक्स 2024 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जो 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा.
2024 के ओलंपिक खेलों में करीब 10 हजार एथलीट भाग लेंगे.
ओलंपिक का प्रतीक 5 गोलाकार रिंग हैं, जिन्हें हम लंबे समय से
देखते आ रहे हैं.
ओलंपिक रिंग की रचना अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) के पूर्व अध्यक्ष पिएर डू कूबर्टिन ने की थी.
ये 5 रिंग ओलंपिक मूवमेंट का प्रतीक हैं और दुनिया के 5 बड़े महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
ये महाद्वीप हैं: अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, एशिया, यूरोप, और ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप.
पांच अलग-अलग रंगों का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि ये रंग दुनिया के लगभग हर देश के झंडे में पाए जाते हैं.