Drone खरीदने से पहले जान लें ये नियम
तकनीक के विकास के साथ-साथ ड्रोन भी अब सस्ते हो गए हैं और 5 से 10 हजार रुपये में मिल जाते हैं.
ड्रोन उड़ाने के लिए नियम और कानूनों का पालन करना अनिवार्य है.
MOCA और DGCA द्वारा जारी किए गए नए ड्रोन नियम 2021 का पालन करना जरूरी है.
ड्रोन खरीदने पर उसका डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.
ड्रोन उड़ाने के लिए पहले से अनुमति लेना जरूरी है, बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना अपराध है.
ड्रोन तीन स्तरों में हैं: छोटे ड्रोन (2-25 किलो), मीडियम ड्रोन (25-150 किलो), और बड़े ड्रोन (150-500 किलो)
ड्रोन उड़ाने से पहले उसका यूआईएन नंबर डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म से जनरेट करना जरूरी है.