इन देशों में घूमने जाने से पहले जान  लें ये नियम

किसी भी देश में घूमने से पहले उसके  नियम-कायदों की जानकारी होना जरूरी है.

सिंगापुर में सड़कों पर थूकना, पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करना और च्विंगम चबाने पर जुर्माना लगाया जाता है.

यूएई में पब्लिक प्लेस में पार्टनर का हाथ पकड़ना या किस करना बैन है और ड्रग लॉ काफी सख्त है.

सऊदी अरब में नशे से संबंधित किसी चीज में पकड़े जाने पर मौत की सजा हो सकती है.

नॉन-मुस्लिमों की मक्का-मदीना में एंट्री बैन है.

थाईलैंड में ड्रग तस्करी पर मौत की सजा और सरकार की निंदा करने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है.

जापान में पब्लिक स्पेस में थूकने और स्मोकिंग पर फाइन है, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सख्त प्रतिबंध है.

कतर में पब्लिक प्लेस पर शराब पीना, पार्टनर को किस करना बैन है.

कतर में महिलाओं को अपने कंधे और घुटने ढकने का नियम है.

इंडोनेशिया में ड्रग लॉ सख्त है, ट्रैफिकिंग पर मौत की सजा  हो सकती है.