जानिए क्या है Superbugs, जो बन सकते है कोरोना से बढ़ी महामारी
सुपरबग्स जर्म्स के नए स्ट्रेंस होते हैं, जो एंटीबायोटिक्स के खिलाफ रेजिस्टेंस बना लेते हैं.
सुपरबग्स पर दवाइयों का असर नहीं होता, जिससे इनका इलाज मुश्किल हो जाता है.
CDC के अनुसार, अमेरिका में हर साल 28 लाख से ज्यादा लोग सुपरबग्स से संक्रमित होते हैं.
WHO के मुताबिक, 2019 में बैक्टीरियल AMR से 1.27 मिलियन मौतें हुईं.
एंटीबायोटिक्स के अत्यधिक उपयोग और दुरुपयोग के कारण सुपरबग्स की संख्या बढ़ रही है.
सुपरबग्स निमोनिया, टीबी, UTI जैसी बीमारियों के इलाज को मुश्किल बना सकते हैं.
गंदगी, गलत प्रिस्क्रिप्शन, और पशु पालन में एंटीबायोटिक का गलत उपयोग सुपरबग्स का कारण बनता है.
सुपरबग्स से बचने के लिए साफ-सफाई रखें, सही वैक्सीन लगवाएं.