जानिए क्या है बांबी बकेट, आग
बुझाने में है कारगर
उत्तराखंड के कुमाऊं डिवीजन में आग लगने की स्थिति बिगड़ रही है.
स्थानीय प्रशासन और भारतीय सेना ने मिलकर आग को बुझाने के लिए काम किया है.
भारतीय वायु सेना ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से बांबी बकेट का उपयोग किया है.
बंबी बकेट हवाई अग्निशमन उपकरण है जो हेलीकॉप्टर से पानी छिड़कता है.
बंबी बकेट में 5000 लीटर टैंक
होता है.
इसका उपयोग जल्दी और आसानी से आग को बुझाने के लिए किया जाता है.
बंबी बकेट को विमान के नीचे से फिट किया जाता है.