जानिए क्या है G7 Summit और भारत के लिए क्यों है अहम
G7 दुनिया के सात सबसे ताकतवर और औद्योगिक देशों का संगठन है.
G7 की सालाना बैठक 13 जून से इटली के अपुलिया में शुरू हो रही है जिसमें भारत के PM मोदी भी हिस्सा लेंगे.
G7 एक ग्लोबल पॉलिसी फोरम है जिसमें शामिल सातों देश मिलकर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हैं.
भारत के लिए G7 महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत की साख और ताकत लगातार बढ़ रही है.
G7 के 50वीं समिट में जलवायु परिवर्तन, मध्य-पूर्व संघर्ष, यूक्रेन-रूस युद्ध, AI, माइग्रेशन और ऊर्जा पर चर्चा होगी.
मोदी G7 के आउटरीच सेशन में अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका के साथ रक्षा, ऊर्जा और भविष्य में सहयोग
पर चर्चा करेंगे.
G7 के सातों देशों की दुनिया की जीडीपी में 43 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये देश 10 सबसे बड़े निर्यातकों में शामिल हैं.