जानिए क्या है Hindenburg Research का हिटलर से कनेक्शन

हिंडनबर्ग रिसर्च एक अमेरिकी शॉर्ट सेलर रिसर्च कंपनी है.

1937 में जर्मनी के हिटलर काल में बने एक विशाल कॉमर्शियल प्लेन 'हिंडनबर्ग एयरशिप' से आया है.

6 मई 1937 को न्यूजर्सी में इस प्लेन में धमाका हुआ, जिसमें 100 में से 35 लोग मारे गए.

प्लेन हिटलर के समय में बना था और कंपनी ने इसी हादसे के संदर्भ में नाम रखा.

कंपनी शेयर बाजार में वित्तीय गड़बड़ियों और अनियमितताओं को उजागर करती है.

हिंडनबर्ग रिसर्च की स्थापना 2017 में नाथन एंडरसन ने की थी.

कंपनी रिपोर्ट के लिए निवेश डाटा, इन्वेस्टिगेटिव रिसर्च और सूत्रों से मिली गुप्त जानकारी का उपयोग करती है.