जानिए क्या है JPC, कैसे करती है काम
हाल ही में वक्फ विधेयक के लिए जेपीसी का गठन किया गया है.
जेपीसी संसद द्वारा किसी विशेष मुद्दे या विधेयक की जांच के लिए गठित समिति होती है.
जेपीसी में सभी पार्टियों के प्रतिनिधि होते हैं.
यह समिति किसी भी व्यक्ति या संस्था को बुलाकर पूछताछ कर सकती है.
जेपीसी में अधिकतम 30-31 सदस्य हो सकते हैं, अध्यक्ष बहुमत वाली पार्टी का सदस्य होता है.
लोकसभा के सदस्यों की संख्या राज्यसभा से दोगुनी होती है.
जेपीसी को किसी मामले की जांच के लिए 3 महीने का समय मिलता है.
जेपीसी अपनी जांच रिपोर्ट संसद के सामने पेश करती है.
कार्यकाल पूरा होने के बाद जेपीसी भंग हो जाती है.