जानिए क्या है मास्क्ड आधार, डेटा सुरक्षा में क्यों जरूरी है ये
सरकार आधार की
सुरक्षा
के लिए कड़े कदम उठाती रही है.
मास्क्ड आधार
में आधार नंबर के आखिरी 4 अंक दिखते हैं जबकि
बाकी 8 अंक छिपे होते हैं.
मास्क्ड आधार में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और क्यूआर कोड जैसी अन्य जानकारी शामिल होती है.
आधार नंबर शेयर किए बिना जानकारी साझा की जा सकती है.
मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट
पर जाना होता है.
वेबसाइट पर 'Download Aadhaar' विकल्प चुनें.
Aadhaar/VID/Enrolment ID
का चयन करें.
Masked Aadhaar' विकल्प
चुनकर मोबाइल नंबर पर आए
ओटीपी को दर्ज करें.