जानिए क्या है NASA का IceNode मिशन, कैसे करेगा काम

नासा ने समुद्र के जलस्तर को मापने के लिए IceNode मिशन शुरू किया है.

IceNode मिशन में पानी के नीचे रोबोट्स तैनात किए जा रहे हैं.

 मिशन में नासा अंटार्कटिका की बर्फ के नीचे ऑटोनॉमस अंडरवाटर रोबोट्स का उपयोग कर रहे हैं.

ये रोबोट्स बर्फ के पिघलने और समंदर के जलस्तर के बढ़ने से संबंधित डेटा जमा करेंगे.

अंटार्कटिका में होने वाले मौसमी बदलावों का प्रभाव पूरी दुनिया  पर पड़ सकता है.

वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर अंटार्कटिका की पूरी बर्फ  पिघल जाती है.

तो समुद्र का जलस्तर 200 फीट तक बढ़ सकता है.