जानिए क्या है  One Nation, One Election

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है. 

समिति ने रिपोर्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे.

रिपोर्ट में 2029 में सभी चुनावों को एक साथ कराने की सिफारिश की गई है.

इसके अंतर्गत लोकसभा, विधानसभा, और स्थानीय चुनावों को एक साथ कराया जाएगा है. 

इससे राजकोष की बचत होगी और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल  भी कम होगा.

चुनावों के बार-बार होने से सरकारी व्यवस्था बिगड़ती है और विकास कार्यों पर भी फर्क पड़ता है.

एक बार चुनाव होने से सभी सरकारी कर्मचारियों का समय और काम बार-बार प्रभावित नहीं होगा.

वन नेशन, वन इलेक्शन को इम्प्लीमेंट करना भी एक चैलेंज होगा. 

अगर इसको 2029 से शुरू किया  जाए तो कई सरकार कार्यकाल पूरा  नहीं कर पाएंगी और कई टेनुअर  से ज्यादा करेंगी. 

वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए बीच का राश्ता ढूंढ़ना बहुत जरुरी है.