जानिए क्या होता है Q Collar, खिलाड़ी क्यों करते हैं इसका इस्तेमाल
हाल ही में IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स के
टॉम कोहलर-कैडमोर
ने
Q Collar पहना है.
Q Collar एक प्रोटेक्टिव डिवाइस है जो ब्रेन इंजरी के रिस्क को
कम करता है.
टॉम कोहलर-कैडमोर ने इसे पहली बार 17 अगस्त 2023 में पहना था.
Q Collar को Q30 Innovations ने तैयार किया है.
यह डिवाइस गले की नसों पर हल्का प्रेशर डालकर स्कल में ब्लड
वॉल्यूम बढ़ाता है.
इससे दिमाग स्टेबल रहता है और चोट के दौरान इसका मूवमेंट कम होता है.
क्रिकेट में हेलमेट प्लेयर्स को इंजरी से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण टूल है.
Q Collar की कीमत लगभग
16,600 रुपये है.