जानिए क्या है Smile Pay, कैसे
बिना कार्ड होगा पेमेंट
स्माइलपे एक नई तकनीक है जो चेहरे की पहचान के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा देती है.
इस सिस्टम के बाद पेमेंट के लिए कैश, कार्ड, या मोबाइल की जरूरत
नहीं होगी.
फेडरल बैंक ने स्माइलपे की सुविधा लॉन्च की है, जो भीम आधार पे इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है.
इस टेक्नोलॉजी को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में पेश किया गया.
स्माइलपे पेमेंट प्रोसेस में क्रांति लाएगा और कस्टमर व मर्चेंट्स के लिए सुविधा बढ़ाएगा.
स्माइलपे से कस्टमर्स को कैश, कार्ड, या मोबाइल साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.
यह टेक्नोलॉजी कतारों को कम करेगी और ट्रांजेक्शन में लगने वाला समय घटाएगी.