जानिए क्या है ULI, कैसे मिलेगा इंस्टेंट लोन
RBI यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस लाने की तैयारी कर रहा है.
ULI को लोगों के लिए कर्ज प्रक्रिया को तेज और सरल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
UPI की तरह ULI से भी लोन सेक्टर में क्रांति की उम्मीद की जा रही है.
RBI ने पिछले साल ULI की पायलट परियोजना की शुरुआत की थी.
ULI प्लेटफॉर्म से किसानों और MSME को जल्दी और बिना बाधा
के लोन मिल सकेगा.
ULI के जरिए लोन लेने वालों को ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं होगी.
यह प्लेटफॉर्म डिजिटल डेटा को इकट्ठा कर क्रेडिट वैल्यूएशन को सरल बनाएगा.