जानें क्या है जेनोफोबिया? बाइडेन ने क्यों भारत को कहा जेनोफोबिक 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत और चीन को जेनोफोबिक बताया है.

उनके मुताबिक, जेनोफोबिया उन देशों की वजह से है जो अप्रवासियों से नफरत करते हैं.

जेनोफोबिया का मतलब है विदेशियों से नफरत या उनसे डरना.

चुनावी रैली में बाइडेन ने इस मुद्दे पर बयान दिया.

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव है.

बाइडेन के मुताबिक चीन, जापान, भारत और रूस के विकास में जेनोफोबिया का असर है.

अमेरिका में माइग्रेशन चुनाव का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है.

CAA के बावजूद बाइडेन का ये बयान पूरी तरह से तर्कहीन है.