जानिए क्या होते हैं ऑक्सीजन सोखने वाले रॉकेट, कैसे करते हैं काम

यूक्रेन युद्ध में TOS-2 Tosochka नामक खतरनाक हथियार का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये रॉकेट्स गिरते ही आसपास की ऑक्सीजन खींच लेते हैं, जिससे दुश्मन सैनिकों की हालत खराब हो जाती है.

TOS-2 Tosochka रूस का एक मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है.

इसकी रेंज 10 किलोमीटर होती है और इसमें 220 मिलिमीटर कैलिबर के 18 रॉकेट होते हैं.

भारत के पास पिनाका रॉकेट सिस्टम है, जिसमें भी थर्मोबेरिक वॉरहेड  लगा सकते हैं.

इसके फटने पर विस्फोटक से केमिकल सैनिकों की सांस के जरिए शरीर में प्रवेश होता है.

शरीर को अंदर से जलाते हैं और घाव हो जाते हैं, जिससे दुश्मन की हालत बिगड़ती है.