बिना टिकट यात्रा करने पर टीटीई क्या कर सकता है, जानें
भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है और इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं.
रेलवे का सबसे महत्वपूर्ण नियम
है कि यात्रियों को
टिकट लेकर
यात्रा
करनी चाहिए.
बिना टिकट के यात्रा करने पर टीटीई को उस यात्री पर जुर्माना लगाने का अधिकार होता है.
यह जुर्माना ट्रेन के स्टार्टिंग स्टेशन से लेकर उस स्टेशन तक का किराया होता है.
साथ ही 250 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाता है.
टीटीई के पास बिना टिकट यात्री को ट्रेन के अगले स्टॉप पर उतारने का भी अधिकार होता है.
टीटीई चाहे तो जुर्माना लगाकर यात्री को यात्रा जारी रखने की अनुमति दे सकता है.
जुर्माना के बाद टीटीई स्लीपर या एसी कोच से जनरल कोच में भेज सकता है.