जानिए कब बना था दुनिया का
सबसे पहला 'MEME'
सोशल मीडिया पर मीम्स हर जगह नजर आते हैं, खासकर इवेंट्स के दौरान.
एक कार्टून में लाइट के नीचे खुद को सुंदर दिखने का सोच, दूसरे में असलियत को दिखाया गया था.
इसे 1921 में IOWA यूनिवर्सिटी की व्यंग पत्रिका द जज में छापा गया था.
इसे पहला मीम मानने का कोई ठोस आधार नहीं है.
1919 से 1959 तक कई इस तरह के स्केच कॉमिक्स में छपते थे.
खासकर
विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी
द्वारा छापे गए कॉमिक्स में.
मीम शब्द प्राचीन यूनानी शब्द 'मीमेमा' का संक्षिप्त रूप है, जिसका अर्थ नकल करना है.