जानिए गर्मियों में कब बदलें कूलर की घास 

गर्मी के मौसम में कूलर या पंखे की ज़रूरत होती है.

कूलर को सही तरीके से तैयार करना महत्वपूर्ण है.

कूलर की घास की कंडीशन जांचना आवश्यक है.

अगर घास पर धूल जम जाती है, तो हवा का सर्कुलेशन प्रभावित होता है.

कूलर की घास को हर 2 सीजन में बदलना चाहिए.

सही घास के बिना कूलर कमरे को ठंडा नहीं कर सकता.

आपके एरिया में कूलर की घास की कीमत भी विभिन्न हो सकती है.