जानिए समुद्र में इतना नमक कहां से आता है

पृथ्वी का 70% हिस्सा पानी से ढका है, जिसमें 97% पानी महासागरों और समुद्रों में होता है.

अगर समुद्रों से पूरा नमक निकाल कर जमीन पर फैलाया जाए, तो उसकी परत 500 मीटर ऊंची होगी.

समुद्र में नमक के दो मुख्य स्रोत होते हैं: नदियां और समुद्र तल से उष्णजलीय द्रव्य.

नदियों से समुद्रों में सबसे ज्यादा नमक पहुंचता है.

बारिश का पानी अम्लीय होता है, जो चट्टानों का अपरदन करता है और इससे आयन बनते हैं.

समुद्र में नमक का दूसरा स्रोत उष्णजलीय द्रव्य है, जो समुद्र तल के छेदों और दरारों से आता है.

ये द्रव्य पृथ्वी की अंदरूनी सतह से संपर्क में आने वाले स्थानों से  निकलते हैं.

इस प्रक्रिया से समुद्र में कई तरह की रासायनिक प्रतिक्रियाएं होती हैं, जो नमक का निर्माण करती हैं.