मध्य प्रदेश को कई नामों से जाना जाता है, जिनमें ह्रदय प्रदेश, देश का दिल, टाइगर स्टेट, सोया स्टेट
एमपी को 'नदियों का मायका' भी कहा जाता है
प्रदेश से 300 से ज्यादा नदियों का उद्गम होता है
नर्मदा, चंबल, सोन, ताप्ती जैसी विशाल नदियां निकलती हैं
कई नदियां दूसरी नदियों में मिल जाती हैं, बाकी समुद्र में मिल जाती हैं
मध्य प्रदेश से कोई नदी होकर नहीं निकलती है