यह घड़ी प्रसिद्ध ब्रांड जैकब एंड को की है.

इसका नाम एपिक्स एक्स राम जन्मभूमि टिटैनियम एडिशन 2 है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 34 लाख है.

इस घड़ी के दुनियाभर में सिर्फ 49 पीस हैं.

सलमान से पहले अभिषेक बच्चन भी पहन चुके हैं.

डायल पर राम मंदिर बारीकी से उकेरा हुआ है.

भगवान श्रीराम और हनुमान जी की तस्वीर.

डायल पर लिखा है 'जय श्रीराम'.