जानिए क्यों ट्रेन के जनरल कोच में होते है तीन गेट
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं.
ट्रेन के कोच अलग-अलग क्लास के होते हैं.
सभी कोच में 4 दरवाजे होते हैं, जबकि जनरल कोच में 6 दरवाजे होते हैं.
जनरल कोच में "पहले आओ पहले पाओ" का फार्मूला काम करता है.
एसी और स्लीपर कोच में एक तरफ दो और दूसरी तरफ दो दरवाजे होते हैं.
जनरल कोच में एक तरफ तीन दरवाजे होते हैं ताकि भीड़ को संभाला जा सके.
जनरल कोच में तीन दरवाजे यात्रियों की सुविधा के लिए होते हैं, ताकि चढ़ने-उतरने में आसानी हो.