जानिए 2 जुलाई को क्यों मनाया जाता है World UFO Day
'यूएफओ' का मतलब अज्ञात उड़ने वाली वस्तु है, जिसकी पहचान नहीं होती.
वर्ल्ड यूएफओ डे की शुरुआत 2001 में यूएफओ शोधकर्ता हाक्त्न अक्दोगन ने की थी.
2 जुलाई का चयन 1947 की रोसवेल घटना के कारण किया गया था.
जिसमें एक अनजान उड़ान चश्तरी के क्रैश होने की घटना सामने आई थी.
यह दिन अलौकिक जीवन के अस्तित्व पर खुली चर्चा और बहस को प्रोत्साहित करता है.
नासा ने 2023 में यूएफओ पर रिपोर्ट दी, जिसमें एलियंस के पीछे होने का कोई सबूत नहीं मिला.
2023 में इंफाल हवाई अड्डे के पास एक UFO देखे जाने की सूचना के बाद भारत ने दो राफेल विमानों को खोज के लिए भेजा था.