कोहली या रोहित! इस रिकॉर्ड को तोड़ने की है रेस में कौन मारेगा बाज़ी 

रोहित और कोहली दोनों के बीच नंबर वन बनने की जंग भी जारी है.

पाकिस्तान के बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (4145) बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी है, इसलिए बाबर आजम के रन अब नहीं बढ़ेंगे.

कोहली ने 120 मैचों में 4042 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 154 मैचों में 4042 रन बनाए हैं.

कोहली और रोहित दोनों को बाबर आजम को पीछे छोड़ने के लिए 104 रन बनाने होंगे.

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के पास अभी कम से कम 3 मैच बचे हैं.

यह देखना रोचक होगा कि रोहित  और कोहली में से कौन पहले  नंबर वन बनेगा.