पुणे टेस्ट में Kohli-Rohit बना सकते
हैं ये रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट में कई रिकॉर्ड
बन सकते हैं.
विराट कोहली के पास इस टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने
का मौका है.
रोहित शर्मा को 113 रन बनाकर ICC WTC की टॉप-5 रनों की सूची में शामिल होने का मौका है.
एक शतक लगाकर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं.
INDvsNZ टेस्ट मैचों में कोहली 936 रनों के साथ पांचवें पर हैं, और 29 रन बनाकर चौथे स्थान पर आ सकते हैं.
पंत अगले टेस्ट में 3 छक्के लगाकर WTC में 50 छक्के पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.
पंत से पहले बेन स्टोक्स 81 छक्कों के साथ पहले और रोहित शर्मा 56 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.