एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिर गए हैं कॉमेडियन कुणाल कामरा.

विवादित टिप्पणी के बाद शिवसैनिकों ने उनके Habitat Studio में जनकर तोड़-फोड़ की.

इस विवाद से पहले भी कॉमेडियन कई बार विवादों में फंसे हैं.

कुणाल ने सबसे पहले यूट्यूब पर साल 2017 में 'ShutUp Ya Kunal' शो से शुरू किया था.

कॉमेडियन के यूट्यूब चैनल पर 2.31 मिलियन सब्सक्राइबर हैं

इंस्टाग्राम पर उन्हें 1M और X पर उन्हें 2.4M लोग फॉलो करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल कामरा की नेट वर्थ 6 करोड़ रुपये है. 

हालांकि ये सटीक आंकड़ा नहीं है. वह यूट्यूब, सोशल मीडिया और शो के जरिए भी कमाई करते हैं. 

कुणाल एक शो के लिए 12-15 लाख रुपर्य चार्ज करते हैं