Minimum Balance Penalty से बैकों ने पिछले साल वसूली इतनी पेनल्टी
मिनिमम बैलेंस पेनल्टी बैकों द्वारा वसूला जाता है.
जन धन अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस पर पेनल्टी नहीं लगती.
पेनल्टी केवल उन सेविंग अकाउंट्स पर लगती है, जिनमें मिनिमम बैलेंस की शर्त होती है.
पिछले पांच वर्षों में सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस पेनल्टी से लगभग 8,500 करोड़ रुपये की कमाई की.
पिछले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों ने पेनल्टी से 2,331 करोड़ रुपये कमाए.
12 सरकारी बैंकों में से SBI ने मिनिमम बैलेंस पेनल्टी वसूलना 2019-20 में बंद कर दिया.
वर्तमान में पेनल्टी से कमाई का आंकड़ा बाकी 11 सरकारी बैंकों का है.