BJP के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न 

बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

पीएम ने आडवाणी के देश के विकास में योगदान और मंत्रिमंडलीय भूमिकाओं में सेवाओं की प्रशंसा की. 

दशकों तक आडवाणी ने बीजेपी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाई. 

आडवाणी युवावस्था में ही आरएसएस में शामिल हो गए थे.

और वे बाद में भारतीय जन संघ के सदस्य बने. 

आडवाणी को 2015 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के ऐलान के बाद बयानबाजी तेज हो गई है.