No Smoking! इस मुस्लिम देश में Gen-Z के सिगरेट पीने पर बैन
मालदीव ने 1 नवंबर से नया कानून लागू किया है जो धूम्रपान पर सख्त रोक लगाता है.
1 जनवरी 2007 के बाद जन्मे किसी भी व्यक्ति को तंबाकू खरीदने, बेचने या इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी.
यह कानून मालदीव के नागरिकों और पर्यटकों दोनों पर लागू होगा.
यह कानून Generational Tobacco Ban के रूप में स्थायी रूप से लागू रहेगा.
दुकानदारों को तंबाकू बेचने से पहले खरीदार की उम्र की पुष्टि करनी होगी.
नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है – नाबालिग को बेचने पर 50,000 रूफिया तक का जुर्माना.
वेपिंग करते पकड़े जाने पर 5,000 रूफिया का दंड लगाया जाएगा.