'मांडू', मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक शहर है.
इस शहर को मुगल शादियाबाद यानी 'सिटी ऑफ जॉय' कहते थे.
'मांडू' में कई सारी ऐतिहासिक और अद्भुत संरचना वाली इमारतें हैं.
जहाज महल, जिसकी संरचना बिल्कुल जहाज की तरह है
हिंडोला महल, ये किसी झूले की तरह दिखाई देता है
रानी रूपमति और बाज बहादुर की कहानी कहता पैवेलियन भी है
अन्य इमारतें- दाई का महल, बाज बहादुर का महल, जामा मस्जिद, अशरफी महल, होशंगशाह का मकबरा
ये जगह बारिश के मौसम में जन्नत बन जाती है. जहां तक नजर जाती है पहाड़ और हरे घास की चादर नजर आती है
कैसे पहुंचे- नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर, इंदौर रेलवे स्टेशन से प्राइवेट व्हीकल से पहुंच सकते हैं, धार से बस से जाया जा सकता है