Deepfake पर लगाम लगाने के लिए मेटा
ने बदला ये नियम
मेटा ने AI का इस्तेमाल करके बनाए गए कंटेंट को 'Made with AI' लेबल लगाने का ऐलान किया है.
इस नए नियम के अनुसार, यूजर को साफ़ तौर पर पता चलेगा कि यह सामग्री AI की मदद से बनी है.
पहले से ही इमेजिन्ड विद एआई लेबल का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन नया नियम इसे और स्पष्ट बनाएगा.
मेटा ने बताया कि इस नए नियम के अंतर्गत, वे कंटेंट में होने वाली हेर
फेर को रोकेंगे.
डीपफेक से निपटने में नए नियम बड़ा काम आएँगे.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह नियम लागू होगा.
वॉट्सऐप और अन्य सेवाओं के लिए अलग नियम होंगे.