पूरे भारत में आम की 1500 से ज्यादा किस्में उगाई जाती है

आम को फलों को राजा कहा जाता है

आम में पोषक तत्व: विरामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी6, फाइबर, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट

एमपी में बादाम, दशहरी, नीलम, तोतापरी, अल्फांसो जैसे आम उगाए जाते हैं 

रीवा के 'सुंदरजा' आम को GI टैग मिला हुआ है

झाबुआ का नूरजहां आम देश ही नहीं दुनिया में मशहूर है

नूरजहां आम का वजन 3.5 से 4 किलो तक होता है 

नूरजहां आम की कीमत एक-तीन हजार रुपये प्रति किलो होती है 

मियाजाकी आम, जबलपुर में उगाया जाता है 

मियाजाकी आम की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये प्रति किलो होती है