सूडान में लैंडस्लाइड, गांव के 1000 लोगों की मौत, जीवित बचा एक आदमी

सूडान के पश्चिमी इलाके में स्थित Marra Mountains में 31 अगस्त को लैंडस्लाइड के बाद गांव में भीषण तबाही का मंजर देखने को मिला है.

सूडान के इस गांव में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि पूरे गांव में सिर्फ एक ही आदमी जीवित बचा है.

सूडान लिबरेशन आर्मी के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद मोहम्मद नूर ने सोमवार, 1 सितंबर को अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है.

मोहम्मद नूर ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से लगातार भारी बारिश को दौर बना हुआ था, जिसके कारण लैंडस्लाइड की स्थिति बन गई.

सूडान आर्मी ने बताया कि लैंडस्लाइड के कारण पूरा गांव जमींदोज हो गया है और पूरे गांव में मातम पसर गया है.

अब सूडान लिबरेशन आर्मी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) और अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों (WHO & UNICEF) से मदद की अपील की है.

सूडान में ये संकट उस समय आया है जब देश में पहले से गृह युद्ध चल रहा है. इस हादसे ने देश की हालत और बिगाड दी है.

बता दें कि, सूडान में बीते दो साल से सूडानी सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच गृहयुद्ध चल रहा है.

गृह युद्ध में भूखमरी के कारण उत्तर दारफुर राज्य में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में Marra Mountains शरण लेने पहुंचे थे.