इस प्रदेश में होते हैं सबसे ज्यादा एनकाउंटर
देश में सबसे ज्यादा पुलिस एनकाउंटर उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं.
बीते 7 वर्षों में UP में करीब 13,000 पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 207 अपराधी और 17 पुलिसकर्मी मारे गए.
यूपी में हर 13 दिन में एक अपराधी एनकाउंटर में मारा गया.
उन अपराधियों पर 75,000 से लेकर 5 लाख तक का इनाम था.
सबसे ज्यादा एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन में हुए हैं, जहां 2017 से अब तक 3,723 एनकाउंटर हो चुके हैं.
पूरे उत्तर प्रदेश में 7 वर्षों के दौरान 27,000 से ज्यादा अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
देश में एनकाउंटर के मामले में यूपी के अलावा असम, मणिपुर, झारखंड और बिहार शामिल हैं.