जून में एक्सप्लोर करें MP की ये जगहें
अमरकंटक- मां नर्मदा के उद्गम स्थल की प्राकृतिक सुंदरता आपको मोह लेगी.
पचमढ़ी- MP का एक मात्र हिलस्टेशन.
मांडू- यहां के महल और हरियाली बेहद खूबसूरत हैं.
ओंकारेश्वर- धार्मिक नगरी बहुत सुंदर है.
भेड़ाघाट- पूरी दुनिया में भेड़ाघाट फॉल्स मशहूर है.
चित्रकूट- आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता का समागम.
ग्वालियर- यहां किला और प्राकृतिक नजारे देखने जाना चाहिए.
ओरछा- पर्यटन नगरी ओरछा बेहद खूबसूरत है.
उज्जैन- कालों के काल महाकाल की नगरी है
इसके अलावा MP मे बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, सतपुड़ा समेत कई टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क भी हैं.