मां लक्ष्मी की कृपा पाने जगन्नाथ मंदिर से जरूर घर लाएं दो खास चीज

हर साल आषाढ़ माह में ओडिशा के पुरी से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलती है.

इस यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. 

जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को दो खास चीजें जरूर घर लाना चाहिए.

इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. 

मंदिर से बेंत (छड़ी) लाने की परंपरा बहुत पुरानी है. 

घर के पूजा स्थल में बेंत रखना शुभ माना जाता है.

इसके अलावा निर्माल्य (सूखा चावल) भी लाना चाहिए. 

इसे मंदिर में पकाकर सुखाया जाता है और भगवान को भोग लगाने के बाद लाल रंग की पोटली में भक्तों को दिया जाता है.

मान्यता है जहां निर्माल्य होता है, वहां अन्न की कभी कमी नहीं होती. 

Disclaimer: यह सामान्य जानकारी पर आधारित है.