NASA के LRO ने चांद पर देखी
रहस्यमयी सर्फबोर्ड
NASA के लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर (LRO) ने चांद की तस्वीरें ली.
उसने चांद के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए एक रहस्यमयी चीज देखी, जो सर्फबोर्ड जैसी थी.
पहले लगा कि यह UFO या
एलियन शिप है.
बाद में पता चला कि यह दक्षिण कोरिया का लूनर ऑर्बिटर दानुरी है.
लूनर ऑर्बिटर दानुरी चंद्रयान की तस्वीर लेने के लिए भेजा गया था.
LRO के कैमरे का एक्सपोजर टाइम बहुत कम होने के कारण, उसने इसे सर्फबोर्ड की तरह कैद किया.
दोनों स्पेसक्राफ्ट की स्पीड में अंतर होने के कारण, दानुरी LRO के तस्वीर में सर्फबोर्ड की तरह दिखी.