भारत का ऐसा शहर जिसे 'Wine Capital' कहते हैं, आप भी जान लें

भारत का एक ऐसा शहर है जो वाइन कैपिटल के नाम से फेमस है. 

नासिक को वाइन कैपिटल के नाम से जाना जाता है. 

काफी पहले से यहां शराब बनाई जाती रही है. 

इस जगह को वाइन कैपिटल के तौर पर जाना जाता है.

नासिक शहर में सबसे ज्यादा वाइन का उत्पादन किया जाता रहा है. 

इस शहर में करीब 52 वाइनरी हैं, जिसके लिए 8000 एकड़ में खेती की जाती है.