स्लोवाकिया ही नहीं इन देशों के प्रमुखों पर भी हुआ है जानलेवा हमला

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्तूबर 1984 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी पर 1991 में LTTE ने उन पर आत्मघाती हमला करवाया था.

पाकिस्तान के तत्कालीन PM लियाकत अली खान की 1951 में  रैली के दौरान हत्या हुई थी.

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की 2022 में भाषण के दौरान हत्या  कर दी गई थी.

जॉन एफ कैनेडी की 1963 में एक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी.

श्रीलंका केतीसरे राष्ट्रपति राणासिंघे प्रेमदासा को 1993 में आत्मघाती हमले में मार दिया गया था.

पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को हत्या कर दी गई थी.