अब AI करेगा मौत की भविष्यवाणी 

डेनमार्क में एक 'डेथ कैलकुलेटर' विकसित किया जा रहा है. 

यह प्रोजेक्ट लोगों की जीवन का अनुमान लगा सकेगा. 

इसके लिए AI तकनीक का उपयोग किया गया है.

इस प्रोजेक्ट में DKU के प्रोफेसर स्यून लीमैन भी शामिल हैं.

प्रोजेक्ट ने 2008 से 2020 तक 60 लाख लोगों के स्वास्थ्य और लेबर मार्केट डेटा का विश्लेषण किया है.

इस डेटा के आधार पर डेथ प्रीडिक्टर ने 78% की एक्यूरेसी के साथ डेथ कैलकुलेट की जाएगी. 

यह प्रोजेक्ट चैटजीपीटी की तरह  ही एक एल्गोरिदम और डेटा  पर काम करता है.

ये टूल लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने में मदद कर सकते हैं.