अब चीन नहीं, भारत में मैन्युफैक्चर होंगे Apple के PRO मॉडल्स
Apple जल्द ही भारत में iPhone Pro और Pro Max मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकता है.
अभी तक कंपनी अपने Pro मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन में ही कर रही थी.
iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद भारत में इन प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी.
भारत में इस मैन्युफैक्चरिंग का कार्य Foxconn Technology ग्रुप करेगा.
इसके लिए तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
मार्च 2024 तक भारत में 14 बिलियन डॉलर के iPhones असेंबल
किए गए हैं.
Apple ने पिछले साल की तरह इस साल भी iPhone 16 को लॉन्च के दिन से ही भारत में बेचना शुरू करेगा.