अब Gmail में मिलेंगे Gemini AI के फीचर्स, चुटकियों में होंगे ये काम
गूगल का जेमिनी और ओपनएआई का चैटजीपीटी हमारे कई काम आसान बना रहे हैं.
मेटा ने भारत में Meta AI को अपने सभी प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया है.
जीमेल यूजर्स के लिए गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी को शामिल किया है.
पहले यह फीचर केवल पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था, अब इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है.
जेमिनी की मदद से ईमेल ड्राफ्ट करना और जवाब देना अब बहुत आसान हो गया है.
यह फीचर पलक झपकते ही ईमेल का सारा काम कर देता है.
अगर जीमेल में जेमिनी फीचर अभी नहीं दिख रहा है, तो जल्द ही यह सुविधा सभी को मिल जाएगी.
जेमिनी के जरिए किसी भी भाषा में मेल ड्राफ्ट किया जा सकता है.