चीन में अब मिलेगी Unhappy leave , मूड  ठीक न होने पर नहीं आना होगा ऑफिस

चीन की एक रिटेल टाइकून ने कर्मचारियों के लिए 'Unhappy leave' का आयोजन किया.

'Unhappy leave' का मतलब है कि कर्मचारी मूड ठीक न होने पर 10 दिनों की छुट्टी मिलेगी.

कंपनी ने इसे कर्मचारियों के लिए स्वतंत्रता का समय देने का तरीका बताया है.

कर्मचारी को काम पर आने के लिए खुश नहीं होने पर इसे किया जाता है.

सोशल मीडिया पर भी इस नई नीति  का समर्थन मिला है.

कुछ लोग इस कंपनी में नौकरी करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारियों को सात घंटे काम करने की सुविधा होगी.