इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से कर पाएंगे लोकेशन शेयर
इंस्टाग्राम अपने नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमे यूज़र्स लोकेशन शेयर
कर पाएंगें.
नए फीचर को फ्रेंड मैप नाम दिया
गया है.
यूज़र्स अपने फ्रेंड्स के साथ अपने रियल टाइम लोकेशन शेयर कर पाएंगे.
यूज़र्स ये भी कंट्रोल कर पाएंगे की
कौन उनकी लोकेशन देख पाए और
कौन नहीं.
फ्रेंड्स मैप अभी अंडर डेवलपमेंट है और इसके रिलीज़ को लेकर जानकारी
नहीं है.
लोकेशन शेयर करने वाला फीचर पहले से ही स्नेपचैट पर उपलब्ध है.
मेटा पहले भी स्नेपचैट का स्टोरीज फीचर कॉपी कर चूका है.