नसुबुगा ने रचा इतिहास, विश्व कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
43 साल की उम्र में टी20 विश्व कप में पदार्पण करने वाले नसुबुगा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
उन्होंने 4 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए, जो टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे कम रन है.
27 साल के इंतजार के बाद उन्हें पहला विश्व कप खेलने का मौका मिला.
1997 में 16 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
उन्होंने 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4.79 की इकॉनमी रेट से 55 विकेट लिए हैं.
टी20 विश्व कप में लगातार मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
टी20 विश्व कप में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने.