पुराने फोन में करें ये काम,
हो जाएगा एकदम नया
समय के साथ स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस धीरे-धीरे कम हो जाती है.
अनावश्यक फाइल्स और ज्यादा ऐप्स फोन को स्लो बना देते हैं.
केवल जरूरी ऐप्स, फोटो और फाइल्स ही फोन में रखें.
होम स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स रखने से प्रोसेसर पर लोड बढ़ता है.
डेवलपर ऑप्शन में बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट और एनिमेशन कम करें.
फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट रखना जरूरी है.
ऐप्स केवल गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.