Online Fraud के हुए शिकार? डायल करें ये नंबर, झटपट होगा समाधान

आजकल शॉपिंग से लेकर बैंकिग तक हर काम ऑनलाइन हो जाता है. 

इसके चलते कई लोग फ्रॉड और ठगी का शिकार हो जाते हैं.

अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत 1930 नंबर डायल करें. 

अपने UPI ID या बैंक अकाउंट लिंक्ड नंबर से यहां पर कॉल करें. 

इस नंबर पर कॉल करने से आपको फ्रॉड से जुड़ी जानकारियां देनी होगी. 

यहां पर आपसे कोई ATM Pin या नेट बैंकिंग जैसी डिटेल नहीं मांगी जाएगी. 

आपको केवल बेसिक डीटेल देनी होंगी जिसमें नाम, पता जैसी जानकारी शामिल होंगी.