OpenAI लेकर आया Voice Engine, सैंपल के जरिए जनरेट होगी असली वॉयस
AI के जरिए लोगों के आजकल कई काम आसान हो जाते हैं.
अब ओपनएआई ने वॉयस इंजन की पेशकश की है.
इसमें 15 सेकंड के रेफरेंस ऑडियो की मदद से एक्यूरेट ऑडियो जनरेट किया जा सकता है.
ये टूल कई भाषाओं में काम करता है.
फिलहाल इस AI वॉयस इंजन की टेस्टिंग चल रही है.
बता दें कि इसका यूज करने वाली कंपनियों को सख्त नियमों का पालन करना होगा.