क्या करते हैं 'देश की जासूसी' करने वाले पाक के जासूस?
ज्योति मल्होत्रा- ट्रैवल व्लॉगर
नोमान इलाही- ट्रेनों में जासूसी के वीडियो भेजे
देवेंद्र सिंह ढिल्लन- पटियाला आर्मी कैंप सहित अन्य स्थानों की फोटो भेजता था
मोहम्मद मुर्तजा अली- सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी भेजता था
शहजाद- भारत में मौजूद पाक एजेंट्स के पैसे उपलब्ध कराता था
सुखप्रीत सिंह- सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी भेजता था
करनबीर सिंह- सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी भेजता था
यामीन मोहम्मद- सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी भेजता था
गजाला खातून- सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी भेजती थी
तारीफ- पाक को भारत की सिम, हिसार एयरबेस की फोटो दी
मोहम्मद अरमान- नूंह से गिरफ्तार